हल्द्वानी में अलर्ट, पुरुषों से दूर रहेंगी महिला खिलाड़ी

25fdc6ba-b5c0-498d-bbc5-305e59b09289
0 0
Read Time:5 Minute, 58 Second

हल्द्वानी:  हरिद्वार में नाबालिग हॉकी खिलाड़ी से दुष्कर्म के बाद 38वें राष्ट्रीय खेल से पहले हल्द्वानी में हर स्तर पर एहतियात बरता जा रहा है। घटना को देखते हुए तय किया गया है कि महिला खिलाड़ी पुरुष खिलाड़ियों से अलग होटल में रहेंगी। इतना ही नहीं, जिन होटल में महिला खिलाड़ियों को ठहराया जाएगा, वहां ज्यादा से ज्यादा स्टाफ महिलाओं का होगा। शहर में 2000 खिलाड़ियों को ठहराने के लिए 54 होटल बुक किए गए हैं।

पूरे प्रदेश में एक साथ 28 जनवरी से राष्ट्रीय खेलों का आगाज होने जा रहा है। महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर जिला पुलिस ने अलग योजना बनाई है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि हल्द्वानी में करीब 2000 हजार पुरुष और महिला खिलाड़ी रुकेंगे। खिलाड़ियों के साथ करीब 1000 लोगों का सपोर्टिंग स्टाफ भी होगा। इनके लिए हल्द्वानी कोतवाली, मुखानी और काठगोदाम थानाक्षेत्र स्थित 54 होटल चयनित किए गए हैं। जिन होटलों में खिलाड़ी रुकेंगे, वहां काम करने वाले लोगों का सत्यापन लगभग पूरा हो चुका है। महिला खिलाड़ियों को पुरुष खिलाड़ी से इतर अलग होटल में ठहराया जाएगा।

जिन होटलों में महिला खिलाड़ियों को ठहराया जाएगा, वहां न सिर्फ महिला खिलाड़ियों की ड्यूटी लगेगी बल्कि प्रयास किए जा रहे हैं कि होटल में ज्यादा से ज्यादा स्टाफ महिलाओं का हो। खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिहाज से 1220 पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को ड्यूटी लगाई जा रही है।, जिसमें 9 राजपत्रित अधिकारी, 18 इंस्पेक्टर, 5 ट्रैफिक इंस्पेक्टर, 150 एसआई व 1088 पुलिस कांस्टेबल होंगे। इसके अलावा 4 कंपनी पैरा मिलिट्री फोर्स तैनात की जाएगी। इसमें एक कंपनी को रिजर्व रखा जाएगा।  


महिला खिलाड़ियों के लिए मिनी स्टेडियम में महिला हेल्प डेस्क
हल्द्वानी : पुलिस का दावा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है। इसको देखते हुए हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में सिर्फ महिला खिलाड़ियों के लिए महिला हेल्प डेस्क बनाई जा रही है। इसके अलावा हल्द्वानी रेलवे स्टेशन में जीआरपी हेल्प डेस्क बनाएगी और बस अड्डे पर पुलिस एक और हेल्प डेस्क स्थापिथ करेगी। रेलवे स्टेशन और बस अड्डे पर बनने वाले हेल्प डेस्क पर सभी खिलाड़ी अपनी शिकायत कर सकेंगे। 


पुलिस की निगहबानी में होगा एक-एक होटल
हल्द्वानी : खिलाड़ियों के लिए शहर में 54 होटलों की व्यवस्था की गई है। पुलिस के मुताबिक हर होटल में एक कॉस्टेबल की तैनाती की जाएगी। खिलाड़ी जब संयुक्त रूप से होटल से निकलेंगे तो उनके साथ पुलिस कॉस्टेबल भी होगा। खिलाड़ियों के स्टेडियम तक जाने के रूट तय कर दिए गए हैं। यदि आकस्मिक स्थित पैदा होती है तो एक रिजर्व रूट भी तय किया गया है। इसके अलावा खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए निजी एजेंसी भी काम करेगी। 


क्या हुआ था नाबालिग फुटबॉल खिलाड़ी के साथ  
हल्द्वानी : नाबालिग महिला हॉकी खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म की घटना बीती 5 जनवरी को हुई। हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र स्थित रोशनाबाद स्पोर्टस स्टेडियम के पास एक कॉलोनी में बने होटल में महिला खिलाड़ियों को ठहराया गया था। आरोपी कोच भानु प्रकाश इसी होटल के तीसरे और नाबालिग पीड़िता का कमरा चौथे फ्लोर पर था। कोच ने बहाने से पीड़िता को अपने कमरे में बुलाया। झांसा दिया कि अभी भी वह टीम में उसका चयन करा सकता है और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।


गौलापार क्षेत्र में लगेंगे अतिरिक्त 50 सीसीटीवी कैमरे
हल्द्वानी : पुलिस के पास पुलिस बहुउद्देशीय भवन में एक आधुनिक सीसीटीवी कंट्रोल रूम है, जिससे पूरे शहर की निगरानी की जाती है। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में और ये इलाका इस क्षेत्र में सीसीटीवी न होने की वजह कंट्रोल से नहीं जुड़ा। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के आसपास 50 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। स्टेडियम में ही एक और कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है और ये सभी कैमरे इसी कंट्रोल रूम से जुड़ेंगे।  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %