मौसम विभाग की भविष्यवाणी से सचेत हुआ प्रशासन

देहरादून: उत्तराखंड मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच होती दिख रही है। तीन दिन की वर्षा की भविष्यवाणी के पहले दिन ही राजधानी देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में जमकर बरसे। प्रात: साढ़े 10 बजे के आसपास लगभग आधे घंटे अच्छी बारिश हुई। इससे पहले मौसम विभाग ने मौसम विभाग ने बीस मई को बिजली चमकने, झोंकेदार हवाएं चलने के साथ ही तीव्र बौछार होने की संभावना व्यक्त की है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पर्वतीय क्षेत्रों में रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर तथा पिथौरागढ़ जनपदों के विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई गई है। चारधाम यात्रा के चलते रुद्रप्रयाग जिले को सतर्क किया गया है।
रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर और तृतीय केदार तुंगनाथ की यात्रा भी संचालित हो रही है। केदारनाथ धाम में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इसी प्रकार तुंगनाथ धाम में आठ सौ से एक हजार के करीब र्यात्री प्रतिदिन दिन पहुंच रहे हैं। मद्महेश्वर धाम की यात्रा वीरवार से प्रारंभ हो रही है। वर्षा और अंधड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सतर्कता बरतने की सलाह देते हुए अधिकारियों को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं।