हिमाचल में दस अप्रैल तक लू चलने की चेतावनीए कई जिलों में अलर्ट
शिमला: हिमाचल प्रदेश में आने वाले चार दिन गर्मी का प्रकोप और बढ़ने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 10 अप्रैल तक मौसम के साफ रहने के आसार जताए हैं। ऐसे में प्रदेश में आने वाले एक हफ्ते तक गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है और मैदानी इलाकों में दिन का पारा 40 डिग्री पहुंच सकता है।
मौसम विभाग ने अगले चार दिन प्रदेश के कई जिलो में लू चलने का येलो अलर्ट जारी किया है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में लू चलने की चेतावनी जारी हुई है। बुधवार को भी राज्य में तीखी धूप का दौैर जारी रहा। मैदानों के साथ-साथ पहाड़ भी गर्मी से तप रहे हैं। राजधानी शिमला में पारा 25 डिग्री पार कर गया है। वहीं मनाली में पारा शिमला से भी अधिक दर्ज किया गया गया है।
मौैसम विभाग की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को ऊना में अधिकतम तापमान 38.9, बिलासपुर 37.5, सुंदरनगर 34.4, कांगड़ा 34.5, भुंतर 32.8, चंबा 32.6, धर्मशाला 33.2, सोलन 32, शिमला 25.6, कल्पा 23.6, डलहौजी 21.9, कुफरी में 19.4, मनाली में 26.2 और केलांग में 16.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान पर नजर डालें, तो शिमला में 15 डिग्री, सुंदरनगर में 11.3 डिग्री, भुंतर में 9.6 डिग्री, कल्पा में 6.1 डिग्री, धर्मशाला में 17.2 डिग्री, उना में 14.6 डिग्री, नाहन में 20.9 डिग्री, केलांग में 2.7 डिग्री, पालमपुर में 16 डिग्री, सोलन में 11 डिग्री, मनाली में 8.2 डिग्री, कांगड़ा में 15.6 डिग्री, मंडी में 12.9 डिग्री, बिलासपुर में 14.5 डिग्री, हमीरपुर में 11.6 डिग्री, चंबा में 11.7 डिग्री, डल्हौजी में 15.8 डिग्री, कुफरी में 13 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 17.4 डिग्री और पांवटा साहिब में 13.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इस बीच गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही प्रदेश में पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है। दरअसल प्रदेश में पिछले एक माह से बारिश नहीं हुई है। लगातार पड़ रही गर्मी से प्रदेश के मैदानी जिलो में पानी की समस्या देखने को मिल रही है। सिंचाई के साथ साथ पीने के पानी की किल्लत भी शुरू हो गई है। कम पानी के कारण किसानों की फसलें सूखने के कगार पर आ गई हैं।