एकम्स ने किया गंगा स्वच्छता महाभियान का शुभारम्भ

0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

हरिद्वार: मां गंगा सफाई अभियान के संकल्प को इस वर्ष भी जारी रखते हुए एकम्स के उच्च प्रबंधन के नेतृत्व में कर्मचारियाें ने गंगा सफाई महाभियान का शुभारम्भ किया। भारी संख्या में कम्पनी कर्मचारियों ने अग्रसेन घाट यानी गया घाट पर गंगा सफाई अभियान चलाया। यह घाट एकम्स कंपनी ने बनवाया है। सफाई अभियान के दौरान एकत्र कचरा उठाने के लिए कम्पनी ने अपने संसाधनाें ट्रैक्टरों, ट्रोलियों, जेसीबी आदि का उपयोग किया।

एकम्स के प्रबंध निदेशक संदीप जैन ने मां गंगा सफाई अभियान के अवसर पर कहा कि एकम्स अपने सामाजिक दायित्वों का सदैव ही जिम्मेदारी से निर्वहन करता रहा है। गंगा से हमारी आस्था जुड़ी हुई है। गंगा का स्थान हर भारतीय के दिल में खास है। अद्वितीय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व रखने वाली देश की सबसे पवित्र नदी है। गंगा मोक्षदायिनी ही नहीं करोड़ों लोगाें की जीवनदायिनी भी है। जहां हमारे देश व जनपद की अधिकतम प्रमुख नदियां अपना अस्तित्व खो चुकी हैं। गंगा नदी भारत की राष्ट्रीय नदी है। इसे स्वच्छ एवं निर्मल बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि हम पतित पावनी मां गंगा को सदैव स्वच्छ, निर्मल एवं प्रदूषण मुक्त बनाये रखने के लिए प्रतिब़द्ध हैं। मां गंगा की पूर्ण सफाई होने तक हम इस अभियान में अपना सहयोग जारी रखेंगे।

इस अवसर पर एकम्स के अधिकारियों में केडी शर्मा, जेबी कांडपाल, समंदर सिहं, सुदामा प्रसाद, अनूप ढुकलान, विवेवक बहादुर, दीपक भरद्वाज, सुनील सिघल, साहब सिंह, चेतन शर्मा, टी मधुसूधन, रोहत खुराना, राजेश चौहान, अर्जुन कठायत, पारुल केशवानी, प्रिशा केशवानी, समृद्ध ढुकलान आदि अधिकारी एंव समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %