केदारनाथ में खच्चर से गिरकर घायल युवक को हेली एंबुलेंस से लाया गया एम्स
Raveena kumari May 20, 2022
Read Time:1 Minute, 2 Second
ऋषिकेश: केदारनाथ पैदल मार्ग पर लिंचोली के पास गुरुवार शाम खच्चर से गिरकर घायल विनोद कुमार (28) को हेली एंबुलेंस के जरिये शुक्रवार सुबह एम्स ऋषिकेश लाया गया। विनोद नंदा नगर (चमोली) का रहने वाला है। यह जानकारी एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल दी।
उन्होंने बताया कि लिंचोली से विनोद को पहले स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय बेस कैंप केदारनाथ में भर्ती कराया गया। वहां से हायर सेंटर रेफर करने की सिफारिश पर उसे शुक्रवार सुबह 8:10 बजे हेलीकाप्टर से एम्स ऋषिकेश के हेलीपैड पर पहुंचाया गया। उसे ट्रामा सेंटर की इमरजेंसी में भर्ती किया गया है।