कृषि मंत्री ने की बाढ़ की समीक्षा, राहत कार्य तेज करने के दिए निर्देश

0 0
Read Time:3 Minute, 10 Second

देवरिया: कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज विकास भवन के गांधी सभागार में जनपद के कुछ हिस्सों में आई बाढ़ की समीक्षा की। उन्होंने जलभराव से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने व हर संभव सहयोग उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया।

कृषि मंत्री ने कहा कि जलभराव से प्रभावित लोगों को पेयजल,खाद्य सामग्री आदि की असुविधा नहीं होनी चाहिए। राहत सामग्री का वितरण आवश्यकतानुसार ट्रैक्टर अथवा नाव से किया जाए। वर्तमान समय में 22 टीमें राहत सामग्री वितरण कार्य में लगीं हैं। जिन इलाकों में जलभराव के दृष्टिगत सुरक्षा की दृष्टि से विद्युत आपूर्ति बाधित है, वहां जनरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए ।

कृषि मंत्री ने राहत व बचाव कार्य की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जलभराव से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में युद्धस्तर पर राहत सामग्री का वितरण किया जाए। उन्होंने कहा कि जलस्तर में कमी आने के उपरांत संक्रामक रोगों के मामले अधिक संख्या में देखने को मिलते हैं। उससे निपटने की तैयारी अभी से करने के निर्देश दिए। मच्छर न पनपे, इसके लिए फॉगिंग की जाए। कृषि मंत्री ने तटबंधों की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि समस्त तटबंधों की पेट्रोलिंग की जाए। बंधों को किसी भी दशा में टूटने न दिया जाए। कृषि मंत्री ने सीएमओ को जलभराव प्रभावित क्षेत्रों में विशेष स्वास्थ्य कैंप लगाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को इन क्षेत्रों में पशुओं के लिए हरे-चारे की उपलब्धता एवं गो-वंशों के टीकाकरण के लिए निर्देशित किया।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कृषि मंत्री को आशवस्त किया कि उनके द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन किया जाएगा। समीक्षा बैठक में नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, सीवीओ डॉ पीएन सिंह, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीपीओ कृष्णकांत राय, डीआईओएस विनोद राय सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहें ।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %