कृषि मंत्री ने 802.24 लाख की पेयजल योजना का किया शिलान्यास

0 0
Read Time:2 Minute, 52 Second

देहरादून: उत्तराखंड के कृषि मंत्री ने आज जनपद मसूरी और टिहरी के हजारों ग्राम वासियों को लाभ पहुंचाने वाली पेयजल योजना का मसूरी के बुरांसखंडा में शिलान्यास किया। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत बुरांसखंडा पुनर्गठन पम्पिंग योजना की लागत 802.24 लाख है। इस योजना से देहरादून की मसूरी विधानसभा और टिहरी की धनौल्टी विधानसभा की 8 ग्राम पंचायत और 35 तोकों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का बुरांसखंडा पहुंचने पर ग्रांमीणों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों ढोल दमाऊ एवं माल्यार्पण कर भव्य स्वागत हुआ। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार,‘हर घर तक नल का जल’ के तहत प्रत्येक परिवार को स्वच्छ एवं निर्बाध पेयजल उपलब्ध करने के लिए प्रतिबद्ध है। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि समय से पूर्व इस योजना को पूरा किया जाए साथ ही नेटवर्किंग की समस्या का भी जल्द समाधान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि क्यारा धनोल्टी मार्ग, बुरांसखंडा गढ़ रोड, सिल्ला मोटर मार्ग, 33 केवी का बिजली स्टेशन सुवाखोली में प्राथमिकता के आधार पर बनाया जायेगा। मोटीधार पनियाला पेयजल योजना के लिए भी सात करोड़ स्वीकृत हो चुका है। काटल से कथियाना मोटर मार्ग भी बनाया जायेगा। सरोना को टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित किया जायेगा।

पेयजल निगम के अधीक्षण अभियंता सुभाष चंद्रा ने इस योजना को लेकर बताया कि यह एक वर्ष के अंदर योजना को पूरी की जानी है और इसके लिए सभी कार्य पूरे किए जा चुके हैं। कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी पूरा ध्यान रखा गया है ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की समस्या ना हो।

कार्यक्रम को जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुंडीर, जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह, अनुज कौशल आदि ने भी संबोधित किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %