अग्निपथ योजना युवाओं के साथ धोखाए तत्काल प्रभाव से वापस ले केंद्र सरकार :सुरजीत ठाकुर

0 0
Read Time:2 Minute, 48 Second

शिमला: आम आदमी पार्टी ने अग्निपथ योजना को युवाओं और सेनाओं के साथ धोखा करार देते हुए केंद्र सरकार से इसे तत्काल प्रभाव से वापस लेने की मांग की है। आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत सिंह ठाकुर ने रविवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि सेना जैसे संवेदनशील और अहम क्षेत्र में निजीकरण व ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देने के मकसद से केंद्र की भाजपा सरकार अग्निपथ योजना लाई है, जिसका देशभर में जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में देशभर का युवा आक्रोशित होकर हिंसक हो गया है तथा जगह जगह सरकारी संपति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।

सुरजीत ठाकुर ने आरोप जड़ा कि अग्निपथ योजना पूरी तरह से युवाओं के साथ धोखा है और केंद्र सरकार इस योजना को तुरंत वापिस ले।

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को शिमला में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

सुरजीत ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने देशभर के युवाओं के लिए एक ऐसी योजना लाई है जो सिर्फ 4 साल का कॉन्ट्रैक्ट करेगी जिसके बाद 75 फीसदी युवाओं को बाहर किया जाएगा और 25 फीसदी युवाओं को नौकरी पर रखा जाएगा, जो युवाओं के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ है।

उन्होंने कहा कि 2017 से 2019 में देशभर में 10 लाख की जनसंख्या पर जो सेना में भर्तियां होनी थी वह भी पूरी तरह से नहीं कर पाई है। इस दौरान पूरे देश में हिमाचल में सबसे ज्यादा भर्ती हिमाचल प्रदेश से हुई है जो प्रति 10 लाख की जनसंख्या के आधार पर 402 बनती है। क्योंकि देश की सेवा में सबसे ज्यादा भर्ती होने वाला सैनिक हिमाचल का है। इसलिए जो केंद्र सरकार ने अग्निपथ योजना लाई है वह पूरे देश के साथ साथ हिमाचल के युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वाली योजना है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %