डीएवी कॉलेज में 14वीं प्रतीक्षा सूची के छात्रों के प्रवेश शुरू
Raveena kumari November 8, 2022
Read Time:1 Minute, 4 Second
देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज ने स्नातक प्रथम वर्ष की 14 वेटिंग मैरिट के अनुसार 9 नवंबर तक प्रवेश तथा 10 नवंबर तक शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि घोषित की है। यह जानकारी देते हुए डीएवी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरके जैन ने बताया कि डीएवी पीजी कालेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की कक्षाओं में प्रवेश के लिए 14 वेटिंग मैरिट के अनुसार प्रवेश 9 नवंबर को सवा ग्यारह बजे से सवा एक बजे तक होंगे। इसके बाद 10 नवम्बर, 2022 शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि होगी। पीएमएस वर्ग के लिए प्रवेश प्रक्रिया मुख्य सूची से जारी रहेगी। प्रवेश पा चुके विद्यार्थी अपनी कक्षाओं में समय सारणी के अनुसार पहुंचें।