अभिनेता सोनू सूद फुर्सत के पलों में अपने प्रशंसकों से मिले
Raveena kumari June 18, 2023
Read Time:1 Minute, 21 Second
नग्गर: कुल्लू-मनाली में शूटिंग का दौर शुरू हो चुका है। टीवी शो रोडीज की शूटिंग के लिए पूरी टीम मनाली पहुंच गई है। बॉलीवुड स्टार सोनू सूद रोडीज की शूटिंग के लिए नग्गर गांव के साथ लगते बड़ागढ़ रिजोर्ट में रुके हुए हैं। यहां की प्राकृतिक सुंदरता को ही सोनू सूद ने अपना जिम बना डाला और रिजॉर्ट के बाहर कसरत कर खूब पसीना बहाया। इसका वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल में भी डाला है जोकि सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ है। शनिवार को अभिनेता सोनू सूद फुर्सत के पलों में अपने प्रशंसकों के साथ मिले।
जानकारी के अनुसार करीब एक सप्ताह तक मनाली और लाहौल की वादियों में टीवी शो की शूटिंग की जाएगी। इस दौरान लॉरेंस स्कूल सनावर के हैड मास्टर हिम्मत ढिल्लों, रमन ढिल्लों, आफरीन ढिल्लों, गुनाल खुल्लर सोनू सूद से मिले और फोटो खिंचवाई।