कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने वालों पर हुई कार्यवाही

d 3 (23)
0 0
Read Time:1 Minute, 46 Second

खटीमा: उत्तराखण्ड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने साप्तहिक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। जिसका पालन कराने के लिए रविवार सुबह से ही पुलिस प्रशासन पूरी तैयार से मुस्तैद दिखाई दिया।

पुलिस ने अनावश्यक रूप से सड़कों पर वाहनों से घूम रहे लोगों को वापस घर भेजा। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन ना करने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की।

राज्य सरकार ने रविवार को कोविड कर्फ्यू लागू करने के बाद खटीमा में आवश्यक सेवा वाली दुकानों को छोड़ सभी दुकान बंद करने के निर्देश जारी किये हैं। बावजूद इसके सड़कों पर लोगों की आवाजाही देखने को मिल रही है। मुख्य चैक सहित थाने के सामने जगह-जगह पुलिस ने बैरियर लगाकर

अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकल रहे दो पहिया और चार पहिया वाहन सवारों को वापस घर भेज रही है। वहीं, खटीमा के टनकपुर रोड, खड़ंजा रोड ,सितारगंज रोड और आजाद मार्केट में सन्नाटा पसरा दिखाई दे रहा है।

इस दौरान सब्जी, दूध, मेडिकल जैसी आवश्यक सेवाओं को जारी रखा गया। वहीं, पुलिस ने प्राइवेट संस्थानों में ड्यूटी पर जा रहे लोगों के आई कार्ड दिखाकर जाने दिया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed