नाबालिग के यौन उत्पीड़न का आरोपित गिरफ्तार

हरिद्वार: थाना बहादराबाद के क्षेत्र में नाबालिग लड़के का यौन उत्पीड़न करने और जान से मारने की धमकी के आरोपी युवक को बहादराबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
विदित हो कि पांच मार्च को पीडि़त के पिता ने थाना बहादराबाद में यूसुफ पुत्र नूर हसन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मरगूबपुर बहादराबाद के खिलाफ अपने नाबालिग पुत्र के साथ यौन उत्पीड़न कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी। आरोपित यूसुफ की गिरफ्तरी के बहादराबाद पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
जिला न्यायालय से यूसुफ के विरुद्ध गैर जमानती वारन्ट जारी किए, जिसको आरोपित के घर पर पुलिस ने चस्पा भी किया था। शनिवार को पुलिस ने आरोपित को बहादराबाद रुड़की मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। बहादराबाद थाना अध्यक्ष नीतेश शर्मा ने बताया कि आरोपी यूसुफ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।