NHAI के मुताबिक अब दिल्ली दूर नहीं, बनेंगे 4 अंडरपास
Raveena kumari February 16, 2023
Read Time:1 Minute, 9 Second
नई दिल्ली: आने वाले समय में देश की राजधानी दिल्ली से उतराखंड की राजधानी देहरादून का सफर बेहद आसान हो जाएगा। दिल्ली से देहरादून के बीच नए एक्सप्रेसवे बनने के बाद दोनों शहरों की दूरी महज 2.5 घंटे हो जाएगी। फिलहाल यह दूरी तय करने में 6 घंटे लगते हैं. वहीं, दिल्ली से हरिद्वार के सफर में भी 2 घंटे कम समय लगेंगे। माना जा रहा है कुछ महीनों में 210 किलोमीटर लंबे दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा।
नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) के मुताबिक, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के पहले 2 खंडों को आधिकारिक तौर पर साल के अंत तक दिसंबर 2023 में परिवहन के लिए खोल दिया जाएगा। ये एक्सप्रेस वे बागपत, शामली, बैरत और सहारनपुर जैसे बड़े शहरों से होकर गुजरेगा।