पीएफआई से जुड़ा अब्दुल माजिद लखनऊ में गिरफ्तार
Raveena kumari September 26, 2022
Read Time:38 Second
लखनऊ: एसटीएफ की टीम ने पीएफआई से संबंध रखने वाले लखनऊ के काकोरी निवासी अब्दुल माजिद को विभूतिखण्ड बस अड्डे से गिरफ्तार किया है। अब्दुल माजिद शहर छोड़कर भागने की फिराक में था।
पीएफआई नेता अब्दुल माजिद पहले भी जेल जा चुका है। उसके पास से दो मोबाइल व इलेक्ट्रानिक सामान बरामद किया गया। अब्दुल माजिद पीएफआई नेता मोहम्मद वसीम का खास है।