आम आदमी पार्टी की दून भाजपा में सेंध

0 0
Read Time:3 Minute, 13 Second

सोलन: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने का सीधा असर पड़ोसी राज्य हिमाचल में भी पड़ना शुरू हो गया है । पंजाब की सीमा से सटे जिला सोलन की औद्योगिक नगरी बद्दी से भी लोगों ने भाजपा का साथ छोड़कर आदमी पार्टी का दामन थामना शुरू कर दिया है । मौजूदा सरकार की नीतियों से रुष्ट और केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की कार्यशैली से प्रभावित होकर सोमवार को बद्दी के एक निजी होटल में आयोजित सदस्यता अभियान के तहत बद्दी के अंतर्गत गुलरवाला पंचायत से एस टी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हैप्पी चौधरी दर्जनों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं ।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के बद्दी दौरे के एक दिन बाद ही विधायक की गृह पंचायत के साथ लगती चार अन्य पंचायतों से दर्जनों लोग भाजपा छोड़ कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए है।

आम आदमी पार्टी के लेबर सैल के प्रदेश अध्यक्ष हरिदत्त शर्मा व जिला बिलासपुर के जिला प्रभारी केशव नरयाल के नेतृत्व में यह लोग पार्टी में शामिल हुए हैं । इन दोनों नेताओं ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर सभी को टोपी पहना कर सम्मानित किया।

सदस्यता ग्रहण करने के पश्चात हैपी चौधरी ने कहा कि वह केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित हो कर आप पार्टी में शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उद्योगों में सत्तर फिसदी हिमाचलियों को रोजगार देने की बात करती है । लेकिन उद्योगों में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने के नाम पर शोषण किया जा रहा है । उन युवाओं से उनके प्रमाण पत्र लेकर रख लिए जाते हैं । जबकि उन्हें नौकरी नहीं दी जाती है । इसके स्थान पर बाहरी लोगों को नौकरी पर रखा जाता है । इससे क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ रही है। उनका कहना था कि भाजपा नेता स्वार्थ की राजनीति कर रहे है और युवाओं को रोजगार देने पर उनका कोई ध्यान नहीं है।

हैप्पी चौधरी ने कहा कि बीबीएन में युवा नशे की चपेट में आ रहे है। हर रोज नशे की खेप हर पंचायत से मिल रही है। भाजपा सरकार इसे रोकने में पूरी तरह से विफल रही है। स्थानीय युवा बेरजोगार है और स्थानीय विधायक भी उन्हें रोजगार मुहैया कराने में पूरी तरह से नाकाम रहे है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %