शहीद बोहरा को उनके आवास पर गणेश जोशी ने दी श्रद्धांजलि

0 0
Read Time:1 Minute, 44 Second

देहरादून: सैनिक कल्याण मंत्री ने सोमवार को बिलासपुर कांडाली स्थित शहीद बहादुर बोहरा के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने अमर शहीद हवलदार बहादुर सिंह बोहरा ‘अशोक चक्र’ की 15वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भाव पूर्ण स्मरण करते हुए उनके स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार शहीदों के सम्मान ओर उनके कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है। सैनिकों के सम्मान में देहरादून में उत्तराखंड का पांचवां धाम सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा है। सैन्य धाम शहीदों के प्रति सम्मान का एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा। सैन्य धाम और इसका निर्माण भव्य एवं दिव्य रूप में होगा। उन्होंने कहा यह सेना के शौर्य और गौरवशाली इतिहास को संजोने वाला स्थान होगा।

मंत्री जोशी ने कहा कि सैनिकों, शहीदों और पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है। इस दौरान उन्होंने नीम के पौधा का रोपण भी किया।

इस अवसर पर शहीद की पत्नी शांति देवी, बेटी मानसी बोहरा, साक्षी बोहरा, वंदना बिष्ट सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %