मूल निवास और भू-कानून को लेकर टिही में निकाली स्वाभिमान रैली

0 0
Read Time:1 Minute, 31 Second

टिहरी: रविवार को मूल निवास और  भूकानून लागू करने की मांग को लेकर   नई टिहरी में स्वाभिमान रैली का आयोजन किया गया। रैली में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोग पहुंचे। प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी सहित कई राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी रैली में शिरकत की। रैली सुमन पार्क से कृष्णा चैक होते हुए बौराड़ी तक निकाली गयी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे रहे।

इस मौके पर मूल निवास-भूकानून समन्यव समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य निर्माण के 23 साल बाद भी सरकारों ने जनता के साथ कुठाराकहा कि मूल निवास और सशक्त भू-कानून राज्य के अस्तित्व को बचाने के लिए महत्वपूर्ण है। राज्य के युवाओं के सुरक्षित भविष्य और जमीन की खरीद फरोख्त रोकने के लिए दोनों महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए आमजन को भी आगे आना चाहिए।घात किया है। अब राज्य की जनता को इस लड़ाई को लड़ने क लिए फिर से सड़कों पर आने की जरूरत है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %