सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए निकाली जनजागरुकता रैली

26dl_m_357_26082022_1_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600
0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

जोशीमठ: सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाए जाने को लेकर यहां नगर पालिका जोशीमठ के तत्वावधान मे सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रैली का आयोजन किया गया।

सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त जागरूकता रैली में नगर क्षेत्र के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, व्यापार संघ, कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के अलावा एसडीएम कुमकुम जोशी व प्रशासन के अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया। जोशीमठ नगर के जीआईसी चौक से शुरू हुई जागरुकता रैली नगर के विभिन्न मार्गों से घूमते हुए गांधी मैदान में पहुंचकर समाप्त हुई। यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपालिका के ईओ भारत भूषण पंवार ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बीती 1 जुलाई से पूर्ण प्रतिबंध है, लेकिन इसके लिए निरंतर जन जागरुकता अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने समय-समय पर आयोजित होने वाले जागरुकता कार्यक्रमों में सहयोग की अपेक्षा करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रैली मे सम्मलित सभी संस्थाओं के साथ ही स्वच्छता समिति, महिला मंगल दल मनोहरबाग का आभार व्यक्त किया।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed