मसूरी के लिए वन टाइम सेटेलमेंट के तहत शीघ्र बनेगी एक पॉलिसी

0 0
Read Time:2 Minute, 3 Second

देहरादून: सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मसूरी के अंदर वन टाइम सेटेलमेंट की घोषणा की है, ओर शीघ्र ही हम बातचीत करके एक पॉलिसी बनाकर सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में स्थानीय लोगों को नुकसान ना हो, वह अपना रोजगार चला सकें।

रविवार को न्यूज कैंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मसूरी के स्थानीय लोगों ने मुलाकात कर प्रशासन की ओर से मसूरी मार्ग पर ध्वस्तीकरण पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने सभी स्थानीय निवासियों को सकारात्मक भरोसा देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन टाइम सेटेलमेंट की घोषणा की है।

मंत्री जोशी ने कहा कि मसूरी रोड पर बने दुकानों में मैगी प्वाइंटों पर कुछ बाहरी लोगों ने वहां पर आकर बड़ी-बड़ी दुकानें बना दी हैं। जिस पर कई अनैतिक कार्य किए जा रहा है, जिसके तहत वहां पर कार्रवाई प्रशासन द्वारा की गई है।

मंत्री ने कहा कि हमने यह सुनिश्चित किया है कि जो वहां के स्थानीय निवासी हैं उनको परेशान नहीं किया जाएगा और आगे जो नए निर्माण वहां पर होंगे बिना अनुमति और उसमें अगर गलत गतिविधियां हुईं तो उसको बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा उन पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार की यह मंशा बिलकुल भी नही है कि वह आम जनता के परेशान करें लेकिन जो गलत कार्य कर रहे हैं, उनको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %