केदारनाथ में हुआ एक दिवसीय योगोत्सव

9_761_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600
0 0
Read Time:4 Minute, 5 Second

हरिद्वार : आध्यात्मिक जाग्रति के लिए योग विषय को लेकर योग विज्ञान विभाग, गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय द्वारा उत्तराखंड के चार पवित्र धामों में से एक श्री केदारनाथ धाम में योगोत्सव हुआ।

एक दिवसीय योगोत्सव का आयोजन आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली के माध्यम से आयोजित हुआ था। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा सम्पूर्ण विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया जायेगा जिसके लिए पूर्व तैयारी के लिए 100 दिन पूर्व से विभिन्न महत्वपूर्ण स्थलों पर काउंट डाउन प्रोग्राम योगोत्सव का आयोजन 100 संस्थानों के द्वारा 100 ऐतिहासिक स्थानों पर 100 कार्यक्रम किये जा रहे हैं। उसी क्रम में गुरुकुल कांगड़ी सम विश्वविद्यालय, हरिद्वार के योग विज्ञान विभाग द्वारा उत्तराखंड के चार पवित्र धामों में से एक श्री केदारनाथ धाम में योगोत्सव आयोजित किया गया।

इस अवसर पर मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान नई दिल्ली के निदेशक डॉ. ईश्वर वी. बसवारड्डी ने कहा कि केदारनाथ धाम गुरुकुल योगोत्सव का आयोजन होना एक ऐतिहासिक घटना है। श्री केदार नाथ क्षेत्र जो योगाभ्यास के लिए उपयुक्त भूमि है। यहां से फैला योग सन्देश सम्पूर्ण विश्व को प्रभावित अवश्य करेगा। उन्होंने कहा कि योग की अवस्था प्राप्त करने के लिए कायिक, कर्म और मानस की शुद्धि होनी आवश्यक है। षट्कर्म, यम-नियम ध्यान आदि के निरंतर अभ्यास से यह शुद्धि हो जाती है। शुद्धि होते रहने पर ही हमें योग की विभिन्न अवस्थाओं का ज्ञान होने लगता है।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता प्रोफेसर ईश्वर भारद्वाज ने योग परम्परा में हिमालय के योगियों का योगदान विषय पर वक्तव्य देते हुए कहा कि योग परम्परा हिमालय की गुफाओं, कंदराओं में योगियों ने योग की परम्परा को समृद्ध किया है।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ ऊधम सिंह ने कहा कि श्री केदारनाथ धाम में योगोत्सव का आयोजन इससे पहले इ कभी नहीं हुआ है। उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को विशेष ध्यान का अभ्यास कराया जिससे यहां की आध्यात्मिक ऊर्जा को आत्मसात किया जा सके। डॉ सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए लगभग 60 विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों का एक दल गुरुकुल से श्री केदारनाथ धाम पहुंचा था। इस कार्यक्रम में मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, नई दिल्ली के 9 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया था।

इस अवसर पर संजय कुमार, मोहन, जतिंदर मोहन, जोगेंद्र, राहुल आदि उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed