खांकरा में दर्दनाक हादसा, अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, चालक घायल
Raveena kumari June 27, 2023
Read Time:52 Second
रुद्रप्रयाग: मंगलवार की सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे से खांकरा में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। दो लोगों के शव बरामद हुए हैं। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसा सुबह करीब पांच बजे हुआ। कार जखोली से श्रीनगर की तरफ जा रही थी। तभी ये हादसा हुआ है।