महारानी एलिजाबेथ के निधन पर हिमाचल में 11 सितंबर को एक दिन का राजकीय शोक
Raveena kumari September 10, 2022
Read Time:51 Second
शिमला: ब्रिटेन की दिवंगत महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय के सम्मान में 11 सितंबर को हिमाचल प्रदेश में भी एक दिन का राजकीय शोक रहेगा।
एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि भारत सरकार ने दिवंगत महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय के सम्मान में 11 सितंबर को पूरे देश में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दिन उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, जहां यह राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है। इस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम नहीं होगा।