हाई टैक बनेगा शिमला का दादा-दादी पार्क

12
0 0
Read Time:2 Minute, 15 Second

शिमला: शिमला शहर का पहला हाई टैक पार्क दादा-दादी पार्क बनने वाला है, जो रिज मैदान के ठीक पिछे जोद्धा निवास पर स्थित है। इस पार्क में मौजूदा समय में सोलर प्लांट लगाने का काम पूरा हो गया है जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

इसके अलावा यहां पर घास लगाने का काम किया जा रहा है और अब यहां पर हर्बल प्लांट लगाने का काम भी किया जाएगा। बता दें कि सुएज इंडिया कंपनी इस पार्क को सुदंर बनाने का काम कर रही है। इस पार्क में रंगबिरंगी लाइटें भी लगाई जानी हैं जो पर्यटकों को आकर्षित करेंगी। इसको लेकर मेयर सुरेंद्र चौहान ने सोमवार को वार्ड के कार्य का जायजा लिया। इस दौरान सुएज कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे। मेयर ने सुझाव दिया कि जो सोलर ट्री बनाया है। इसकी सुंदरता को बंदर बिगाड़ सकते हैं। ऐसे में इसके लिए कोई प्रावधान करना जरूरी है। इस पर सुएज कंपनी ने निगम का साथ मांगा है। उन्होंने मेयर को कहा कि इस पार्क में सोलर बाड़बंदी करनी होगी। इससे बंदर को हल्का झटका लगेगा तो कोई भी बंदर पार्क में नहीं आएगा। इसको लेकर अब मथन होगा और उसके बाद फैसला लिया जाएगा कि इस पर क्या किया जा सकता है।

दादा दादी पार्क शिमला का सबसे सुदंर पार्क बनने वाला है। इस पार्क में रंगबिरंगी लाइटों के साथ सोलर ट्री भी बनाया गया है। सोलर ट्री को बंदरों से बचाने के लिए हमने सुएज कंपनी को योजना बनाने के आदेश दिए हैं, ताकि बंदर यहां की सुंदरता को न बिगाड़ सके।
-सुरेंद्र चौहान, मेयर नगर निगम शिमला

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

You may have missed

en_USEnglish