पहाड़ से गिरे भारी मलबे की चपेट में आने से महिला श्रद्धालु की दर्दनाक मौत

9
0 0
Read Time:1 Minute, 51 Second

पिथौरागढ़ः आदि कैलाश चोटी के दर्शन करने के लिए आई गुजरात की एक बुजुर्ग महिला श्रद्धालु की यहां जोलिंगकोंग में पहाड़ से गिरे भारी बोल्डर की चपेट में आने से मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गुंजी पुलिस थाने के थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि घटना पार्वती कुंड क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद हुई। जब आदि कैलाश के दर्शन के लिए जाते समय सांवला देवयानी (64) एक भारी बोल्डर की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि उनके रिश्तेदारों को घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए धारचूला भेजा गया है। उधर, धारचूला के उपजिलाधिकारी मंजीत सिंह ने बताया कि मृतका का शव धारचूला पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि गुजरात से मृतका के परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है और पोस्टमार्टम के बाद उनका शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।

आपको बता दें कि पार्वती कुंड जोलिंगकोंग में है। जहां से आदि कैलाश चोटी का विहंगम दृश्य दिखाई देता है। कैलाश पर्वत को भगवान शिव का निवास माना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर 2023 में आदि कैलाश के दर्शन के लिए इस स्थान पर आए थे। जिसके बाद इसे बहुत लोकप्रियता मिली। 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
en_USEnglish