पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निजी दस्तावेज राष्ट्रीय अभिलेखागार में जमा

नई दिल्ली: भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार (एनएआई) ने पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के निजी दस्तावेजों का अधिग्रहण किया है जिनमें उनका पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड, मूल पत्र और अनेक संस्थानों में दिए गए उनके व्याख्यान शामिल हैं। इस संग्रह में उनकी कई मौलिक तस्वीरें भी हैं।
भारत के ‘मिसाइल मैन’ के नाम से मशहूर कलाम देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक थे और 2002 से 2007 तक भारत के 11वें राष्ट्रपति रहे। एनआईए ने सोमवार को कलाम के ये निजी दस्तावेज अधिग्रहीत किए। अधिकारियों ने बताया कि कलाम की भतीजी एपीजेएम नाजिमा मरैकयार और पौत्र एपीजेएमजे शेख सलीम ने एनआईए को यह संग्रह दान किया।
एनआईए महानिदेशक अरुण सिंघल ने एक समारोह में मरैकयार के साथ इस बाबत एक समझौते पर दस्तखत किए। तमिलनाडु के रामेश्वरम में 15 अक्टूबर 1931 को एक साधारण परिवार में जन्मे कलाम सामान्य पृष्ठभूमि से देश के सर्वोच्च पद तक पहुंचे थे। उनका निधन जुलाई 2015 में हुआ था।