वेनेजुएला से तेल खरीदने वालों पर 25% एक्स्ट्रा टैरिफ, अमरीकी राष्ट्रपति ट्रंप का का ऐलान

5
0 0
Read Time:1 Minute, 52 Second

वाशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर बड़ी घोषणा की है। ट्रंप ने वेनेजुएला से तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर 25 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ का ऐलान किया है। यह टैरिफ दो अप्रैल से लागू होगा। ट्रंप ने सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि वेनेजुएला अमरीका और हमारे तरफ से समर्थित स्वतंत्रताओं के प्रति दुश्मनी रखता है, इसलिए कोई भी देश जो वेनेजुएला से तेल और या गैस खरीदता है, उसे अमरीका के साथ व्यापार पर 25 फीसदी टैरिफ देना होगा। ट्रंप के मुताबिक इसका मकसद वेनेजुएला को सजा देना है। अमरीकी राष्ट्रपति के इस फैसले से भारत को बड़ा झटका लग सकता है। अमरीकी राष्ट्रपति के इस फैसले से भारत की रिलायंस जैसी कुछ कंपनियों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

भारत, वेनेजुएला से जितना तेल आयात करती है, उसका लगभग 90 फीसदी तेल रिलायंस खरीदती है। रिपोर्ट के मुताबिक दिसंबर 2023 में भारत ने वेनेजुएला से प्रतिदिन लगभग 1,91,600 बैरल कच्चा तेल आयात किया था। जनवरी 2024 में यह बढक़र 2,54,000 बैरल प्रतिदिन हो गया था। यह वेनेजुएला के कुल तेल निर्यात का 50 फीसदी था यानी कि वेनेजुएला ने जितना तेल बेचा था, उसका आधा हिस्सा भारत ने खरीदा था। हालांकि, बाद में इसमें कमी आई।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %