वनों की सुरक्षा के लिए, वन पंचायतों को पहली बार मिलेगी 15-15 हजार की धनराशि
Raveena kumari March 16, 2025
Read Time:46 Second
देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल चिमनीटॉप में नव गठित वन पंचायतों के कान्क्लेव, 19 मार्च को चिमनी टॉप चकरता में वन पंचायतों के कान्क्लेव में शिरकत करेंगे। इसी दौरान डीएम कोटी कनासर में 200 नव निर्मित वन पंचायत के कान्क्लेव में शामिल होंगे, वन पंचायतों को जिला प्रशासन स्तर से प्रथम बार आपदा मद से धनराशि प्रदान की जा रही है। इससे वन पंचायतों के सुदृढीकरण से जहां वनाग्नि को रोकने में मदद मिलेगी वहीं फायर वाचर की क्षमता भी बढेगी।