चारधाम यात्रा में वाहनों की एंट्री के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य, ऑनलाइन भी हो सकता है आवेदन

3
0 0
Read Time:2 Minute, 16 Second

देहरादून: आगामी चारधाम यात्रा में आने वाले कमर्शियल वाहनों के लिए अब ग्रीन कार्ड बनवाना अनिवार्य है। बता दें कि कमर्शियल वाहन चालक ग्रीन कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते है। वाहन चालक greencard.uk.gov.in वेबसाइट पर जाकर भीम ऐप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि आरटीओ कार्यालयों के माध्यम से भी ग्रीन कार्ड प्राप्त किया जा सकता है।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन: greencard.uk.gov.in वेबसाइट पर जाएं। गाड़ी का नंबर और चेसिस नंबर दर्ज करें। फीस का भुगतान करें और डिजिटल ग्रीन कार्ड प्राप्त करें

कैसे करें ऑफलाइन आवेदन: नजदीकी आरटीओ कार्यालय में जाएं। आवश्यक दस्तावेज जमा करें। निर्धारित शुल्क जमा करने के बाद ग्रीन कार्ड प्राप्त करें

देहरादून आरटीओ सुनील शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चारधाम यात्रा के लिए एक माह पहले ही ग्रीन कार्ड जारी किए जाएंगे। पीली प्लेट की जितनी भी गाड़ियां हैं। उनके लिए ही ग्रीन कार्ड बनाना जरूरी होगा, चाहे वाहन प्रदेश का हो या दूसरे राज्य का हो। उन्होंने आगे बताया कि ग्रीन कार्ड एक फिटनेस सर्टिफिकेट है। बिना फिटनेस के वाहन चालकों को ग्रीन कार्ड नहीं मिलेगा। छोटी गाड़ी 400 और बड़ी गाड़ी की फीस 600 रुपये है। चारधाम यात्रा 2025 को सुगम बनाने के लिए यह महत्वपूर्ण कदम उठाया  जा रहा है। वहीं, चारधाम यात्रा में आने वाले कमर्शियल वाहन चालकों को अब ग्रीन कार्ड के बिना एंट्री नहीं मिलेगी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %