दुष्कर्म पीड़िता की मां से नेताजी ने ठग लिए 3.20 लाख

images (42)
0 0
Read Time:1 Minute, 39 Second

हरिद्वार:  पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के नाम पर एक संगठन के नेता द्वारा दुष्कर्म पीड़िता की मां से 3.20 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। यह मामला बहुचर्चित सामूहिक दुष्कर्म व हत्या प्रकरण से जुड़ा है। थाना बहादराबाद पुलिस ने आरोपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि 24 जून 2024 को थाना बहादराबाद के शांतरशाह क्षेत्र में 13 वर्षीय किशोरी का शव बरामद हुआ था। मामले में मृतका के प्रेमी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। 

सरकार द्वारा मृतका की मां को करीब 8 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया था। एसएसपी के अनुसार, उत्पीड़न की शिकार मृतका की माता ने थाना बहादराबाद पर शिकायती पत्र देकर बताया कि नीरज निवासी बहादरपुर सैनी हरिद्वार ने उसे यह भरोसा दिलाकर कि वह इस प्रकरण से जुड़े हर अपराधी को कड़ी सजा दिलवाकर पीड़िता को न्याय दिलाएगा, उसने मुझसे 3.20 लाख रुपये ठग लिए। पीड़िता ने जब रुपये वापस मांगे तो आरोपी धमकी देने लगा। पुलिस आरोपी को तलाश रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %