ट्रंप प्रशासन ने कहा-USAID के 90 प्रतिशत विदेशी सहायता अनुबंधों में की जा रही कटौती, अब गिनती की बचेंगी परियोजनाएं 

donal-trump
0 0
Read Time:4 Minute, 31 Second

वाशिंगटन:  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने कहा कि वह ‘यूएस एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट’ (यूएसएआईडी) के 90 से अधिक विदेशी सहायता अनुबंधों को समाप्त कर रहा है और दुनिया भर में कुल 60 अरब डॉलर की अमेरिकी सहायता को बंद कर रहा है। प्रशासन द्वारा की गई इस कटौती के बाद यूएसएआईडी की कुछ ही परियोजनाएं बचेंगी। ट्रंप प्रशासन ने एक आंतरिक ज्ञापन तथा बुधवार को एक संघीय मुकदमे में दाखिल दस्तावेजों में अपनी योजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत की। 

इस ज्ञापन की प्रति ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ के पास भी है। अमेरिका के उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को इस मामले में हस्तक्षेप किया और एक न्यायाधीश के उस आदेश पर अस्थायी रूप से रोक लगा दी, जिसमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन को अन्य देशों के लिए अरबों डॉलर की अमेरिकी सहायता जारी करने के संबंध में मध्य रात्रि तक की समय सीमा दी गई थी। प्रधान न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स ने कहा कि ‘यू.एस. डिस्ट्रिक्ट जज’ आमिर एच. अली द्वारा जारी आदेश पर तब तक रोक रहेगी जब तक कि उच्च न्यायालय इस पर पूरी तरह से विचार नहीं कर लेता। 

अली ने संघीय सरकार को विदेशी सहायता पर अस्थायी रोक लगाने के उनके फैसले का अनुपालन करने का आदेश दिया था। यह फैसला गैर-लाभकारी समूहों और व्यवसायों द्वारा दायर मुकदमे में सुनाया गया था। एक अपीली पैनल ने हस्तक्षेप करने के प्रशासन के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था। संघीय सरकार ने ट्रंप के एक कार्यकारी आदेश के बाद विदेशी सहायता पर रोक लगा दी थी, जिसमें उन कार्यक्रमों को निशाना बनाया गया था जो ट्रंप के अनुसार ‘‘बेकार हैं और अमेरिका की विदेश नीति के लक्ष्यों के अनुरूप नहीं हैं।’’ 

विदेशी सहायता अनुबंधों में कटौती के हालिया कदम से संकेत मिलता है कि प्रशासन विदेशों में विकास के लिए अमेरिकी सहायता से पीछे हट रहा है तथा यह कदम अमेरिका की दशकों पुरानी इस नीति से भी पीछे हटने की ओर इशारा करता है कि विदेशी सहायता अन्य देशों और अर्थव्यवस्थाओं को स्थिर करके तथा गठबंधन बनाकर अमेरिकी हितों में मदद करती है। ट्रंप और उनके सहयोगी एलन मस्क ने संघीय सरकार के आकार में कटौती करने के अपने प्रयास के तहत विदेशों को दी जाने वाले सहायता के खिलाफ कठोर कदम उठाए हैं। दोनों लोगों का कहना है कि यूएसएआईडी परियोजनाएं उदारवादी एजेंडे को आगे बढ़ाती हैं और पैसे की बर्बादी हैं। गैर-लाभकारी संगठनों के वकीलों ने यूएसएआईडी अधिकारी द्वारा सोमवार को कर्मचारियों को भेजे गए ईमेल का हवाला देते हुए लिखा, ‘‘अभी और भी कई अनुबंध समाप्त होने वाले हैं इसलिए तैयार रहें।’’ 

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने अनुबंधों को समाप्त किए जाने की समीक्षा की है। ट्रंप प्रशासन ने कहा कि वह 54 अरब डॉलर की कटौती के लिए 6,200 बहुवर्षीय यूएसएआईडी अनुबंधों में से 5,800 को समाप्त करेगा। इसके अलावा 4.4 अरब डॉलर की कटौती के लिए विदेश मंत्रालय के 9,100 अनुदानों में से 4,100 को समाप्त किया जा रहा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %