नवविवाहिता और छात्रा ने जहर खाया, प्रेमी फंदे पर लटका मिला

download (98)
0 0
Read Time:5 Minute, 44 Second

देहरादून: दो अलग-अलग मामलों में एक छात्रा और एक नव विवाहिता ने जहर खाकर जान दे दी। छात्रा परिजनों की डांट से झुब्ध थी। जबकि नव विवाहिता की मौते के मामले में ससुरालियों पर मायके पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। कहा है कि ससुरालियों ने जहर देकर उसे मार डाला है। हालांकि इस मामले में परिजनों ने अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं सौंपी गई है। तीसरा मामला बनभूलपुरा थाने से जुड़ा पिछले वर्ष है। मामले में शादीशुदा प्रेमी का शव उसकी प्रेमिका के घर में फंदे से लटका मिला था। मृतक की मां ने दो महिलाओं पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। 

मौत से पहले पति ने मारे थे थप्पड़

हल्द्वानी : बहेड़ी के नौली गांव निवासी सीता श्रीवास्वत (22 वर्ष) की शादी 22 जून 2024 को पुरानी आईटीआई बरेली रोड निवासी अनिल से हुई थी। सीता की मां राधा देवी व बुआ प्रकाशो देवी ने बताया कि अनिल दिल्ली में बाइक मैकेनिक था। एक महीने पहले वह अपने घर आया था। इस बीच उसने बेटी सीता से मारपीट व उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। 15 दिन पहले बेटी जब मायके आई थी तो उसने आपबीती बताई। बताया कि अनिल उसपर तलाक देने का दबाव बना रहा है। कुछ दिन पहले बेटी वापस ससुराल लौट गई। मंगलवार की देर शाम सीता की मौत हो गई। अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। युवती की मां राधा का कहना है कि उनके दामाद ने उन्हें खुद बताया कि मौत से पहले उसने सीता को दो थप्पड़ मारे। बेटी के हाथ में चोट के निशान भी हैं। आरोप है कि बेटी को जहर देकर मारा गया है। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मौत के मामले की जांच की जाएगी। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। 

डांट से नाखुश 11वीं की छात्रा ने जहर खाकर जान दी

हल्द्वानी : परिजनों की डांट से नाराज 11वीं कक्षा की छात्रा ने जहर खाकर जान दे दी। परिजनों ने उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मुखानी थाना क्षेत्र के आरके टेंट हाउस निवासी अन्नू दीवाकर (18 वर्ष) पुत्री सुरेश कुमार दीवाकर कुसुमखेड़ा स्थित एक स्कूल में 11वीं की छात्रा थी। उसके भाई ने बताया कि मंगलवार की देर शाम परिजनों ने किसी बात को लेकर बहन को डांट दिया था। इससे नाराज होकर वह अपने कमरे में चली गई और फिर बाहर नहीं निकली। काफी देर हो गई तो परिजनों ने उसे आवाज लगाई, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो परिजन कमरे में पहुंचे। अंदर कमरे में पहुंचे तो अन्नू के मुंह से झाग निकल रहा था। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने जहर खाने की बात बताई और उसे मृत घोषित कर दिया।

8 माह बाद तलाकशुदा प्रेमिका पर मुकदमा

हल्द्वानी : बनभूलपुरा थानाक्षेत्र में पिछले वर्ष 3 जून की रात उजाला नगर बनभूलपुरा निवासी अजीम का शव नई बस्ती निवासी शाजिया के घर में फंदे से लटका मिला था। पुलिस ने अजीम की मां तारा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। तारा के मुताबिक उसका पुत्र अजीम विवाहित और एक बेटे का पिता था। आरोप है कि शाजिया ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया था। उसके साथ उसकी बहन खुशबू भी रहती है। दोनों महिलाएं अपने पति को छोड़कर किराए के मकान में रहती हैं। अजीम रात के समय उन्हीं के साथ रहता था। दोनों बहनें अजीम से पैसे ऐंठती थी। 3 जून की रात दोनों बहनों ने अजीम को नशीला पदार्थ खिला कर उसके साथ मारपीट की और जेब से पैसे निकाल लिए। इसके बाद कमरे में अजीम के मोबाइल में वीडियो चलाकर मोबाइल को एक जगह सेट कर दुपट्टा उसके पास जान बूझकर फेंक दिया। अजीम ने कमरे की लाइट बंद कर दी। लड़की ने कुछ समय बाद कमरे की लाइट खोली गई तो अजीम पंखे से लटका दिखाई दिया। दोनों महिलाएं खिड़की से खड़े होकर सब देखती रहीं। दरवाजा खोलने का प्रयास भी नहीं किया और खिड़की से वीडियो बनाती रहीं। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %