बजट में क्या हुआ सस्ता और क्या हुआ महंगा, यहां देखें पूरी लिस्ट
बजट 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में आज बजट पेश किया है। इसमें उन्होंने कई उत्पादों पर बेसिक ड्यूटी घटाने का प्रस्ताव रखा है। जिसकी वजह से कई सारे उत्पाद अब सस्ते हो जाएंगे। आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का यह लगातार आठवां बजट था। इस आठवे बजट में उन्होंने मिडिल क्लास, किसानों और टैक्सपेयर्स के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। आइए जानते हैं कि आम बजट में आम जनता के लिए क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ है।
ये चीजें हो जाएंगी सस्ती
– कैंसर समेत दूसरी जीवन रक्षक दवाएं
कैंसर और दुर्लभ बीमारियों के इलाज में काम आने वाली 36 दवाओं में राहत दी गई हैं। इससे बेसिक सीमा शुल्क से छूट दी जाएगी। इनके दाम घट जाएंगे। इसके साथ ही सरकार ने 37 और दवाओं को बेसिक सीमा शुल्क से छूट देने का प्रस्ताव रखा है।
– टीवी, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक व्हीकल, एलईडी, ईवी बैटरी
–40,000 अमेरिकी डॉलर से ज्यादा कीमत वाली आयातित कारें या 3,000 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली आयातित मोटरसाइकिलें। 1600 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली पूरी तरह से तैयार (सीबीयू) इकाई के रूप में आयातित मोटरसाइकिलें। सेमी-नॉक्ड डाउन (एसकेडी) या काफी हद तक निर्मित रूप में आयातित 1600 सीसी से ज्यादा इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिलें। इलेक्ट्रॉनिक खिलौनों के पुर्जे। खाद्य और पेय उद्योगों में इस्तेमाल होने वाला कृत्रिम स्वाद अर्क और मिश्रण।
– बजट में एलईडी, जिंक, कोबाल्ट उत्पाद, लिथियम-आयन बैटरी स्क्रैप और 12 महत्वपूर्ण खनिजों की बेसिक सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट देने का प्रस्ताव दिया गया है।
– समुद्री उत्पादः जहाजों के निर्माण में काम आने वाले कच्चे माल पर भी बेसिक सीमा शुल्क से अगले 10 सालों के लिए छूट दी गई है।
– फ्रोजन मछली का पेस्टः Fish pasteurii पर बेसिक सीमा शुल्क 30 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दिया जाएगा।
– हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्सः बजट में हस्तशिल्प निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक नई योजना की भी घोषणा की गई है।
– चमड़ा
– गीली ब्लू लेदर को बेसिक सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट।
इन वस्तुओं के बढ़ेंगे दाम
सरकार ने इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर बेसिक सीमा शुल्क को 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक करने का प्रस्ताव रखा गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि इसका उद्देश्य इन्वर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर को ठीक करना है।
-स्मार्ट मीटर।
-सोलर सेल।
-आयातित जूते।
-आयातित मोमबत्तियां।
-आयातित नौकाएं और अन्य जहाज।
-पीवीसी फ्लेक्स फिल्में, पीवीसी फ्लेक्स शीट, पीवीसी फ्लेक्स बैनर। कुछ आयातित बुने हुए कपड़े।