गणतंत्र दिवस: 76वां गणतंत्र दिवस पर किया राज्यपाल ने राजभवन में ध्वजारोहण
देहरादून: भारत 26 जनवरी 2025 (76th Republic Day) को अपना 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मना रहा है। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने राजभवन में ध्वजारोहण किया. इस दौरान राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस ( की शुभकामनाएं दी।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कहा कि इस ऐतिहासिक दिन पर उन सभी वीर स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को नमन, जिन्होंने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।
राज्यपाल ने आगे कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारतीय संविधान के मुख्य शिल्पी डॉ. भीमराव अंबेडकर और सभी संविधान निर्माताओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए आइए हम राज्य और राष्ट्र की प्रगति और “विकसित भारत” के निर्माण में योगदान देने का संकल्प लें।