10.6 ग्राम चिट्टा और नकदी के साथ एक महिला समेत 2 गिरफ्तार
Raveena kumari January 22, 2025
0
0
Read Time:43 Second
देहरादून: पुलिस की एसआईयू टीम ने चिट्टे के साथ 2 लोगों को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम सोलन-राजगढ़ मार्ग पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक कार को तलाशी के लिए रोका गया। कार में चालक के साथ एक महिला भी सवार थी।
तलाशी के दौरान कार से 10.6 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके अलावा 6370 रुपये भी बरामद हुए। आरोपी की पहचान लायक राम (35) निवासी करगाणु सनौरा और महिला की पहचान गुल के रूप में हुई है।