सोने के सिक्के, लाखों की नगदी उड़ाई, 14 दिन बाद लिखा मुकदमा 

2025_1image_21_08_595149598arrestinhamirpur
0 0
Read Time:3 Minute, 42 Second

देहरादून: सदर बाजार में चोरों ने आधी रात दुकानों के ताले तोड़ दिए। शातिर लाखों की नगदी, सोने और चांदी के सिक्के लेकर फरार हैं। घटना तब हुई जब पुलिस घटना स्थल से कुछ चंद कदमों की दूरी पर तैनात थी। चोर अब भी फरार हैं और पुलिस ने इस मामले में 14 दिन बाद मुकदमा दर्ज किया है। 

प्रदीप कुमार अग्रवाल ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में लिखा, सदर बाजार में उनकी मैसर्स राम प्रताप राजेंद्र कुमार के नाम से दुकान है। बीती 5 जनवरी की रात करीब ढाई बजे चोर उनकी दुकान में दाखिल हुए। चोरों ने दुकान की तिजोरी में रखे करीब दो लाख रुपये, चांदी और सोने के दो सिक्के चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने ही घटना की सूचना प्रदीप को दी थी। बता दें कि घटना की रात घटना स्थल के पास रहने वाला एक छात्र अपने कमरे में पढ़ाई कर रहा था। उसने तोड़फोड़ की आवाज सुनी और जब बाहर निकाला तो देखा कुछ लोग दुकान से निकल कर भागने की कोशिश कर रहे थे। उसने फौरन ही घटना स्थल से करीब 50 मीटर दूर तैनात पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन चोर पकड़ नहीं पाई। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस चोरों के बेहद करीब है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा। 


बिना लॉक तोड़े चोरों ने खाली कर दी थी तिजोरी
जिस तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, उससे साफ है कि चोर घटना स्थल के चप्पे-चप्पे से वाकिफ थे। मजे की बात तो यह है कि चोरों को चोरी करने के लिए तिजोरी का लॉक तक नहीं तोड़ना पड़ा और करीब ढाई लाख रुपये चोरी हो गए। माना जा रहा है कि चोर तिजोरी के बार में बारीकि से जानते थे। सवाल यह भी उठ रहा है कि चोर बाजार में ही काम करने वाले कर्मी हो सकते हैं। घटना के वक्त पुलिस भी कुछ दूरी पर तैनात थी और जब पुलिस मौके पर पहुंची तो चोर दूसरी गली से भाग निकले। 


नेपाल की रम्बा के गले तक पहुंचे पुलिस के हाथ
पूरन एंड संस के मालिक दीपक अग्रवाल व पत्नी को नशीला सूप पिलाकर चोरी करने वाली नेपाल की रम्बा का अब तक पता नहीं है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि पुलिस के हाथ रम्बा के गले तक पहुंच चुके हैं। यह घटना बीते वर्ष 26 नवंबर की है। रम्बा जेसी कारोबारी के घर पर नौकरानी बनकर आई और साथियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। उसकी तलाश में पुलिस ने हल्द्वानी से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बंगलौर तक तलाश की। जबकि एक टीम ने नेपाल में भी डेरा डाल रखा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %