स्टीव जॉब्स की पत्नी ‘लॉरेन’ उर्फ़ कमला ने ली दीक्षा

download (48)
0 0
Read Time:2 Minute, 44 Second

 महाकुंभ में एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन जॉब्स उर्फ कमला ने बुधवार को महामंडलेश्वर कैलाशानंद से दीक्षा ले ली। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरि ने उन्हें भगवती मां काली की बीज मंत्र देते हुए दीक्षा दी है। महाकुंभ में लगे अपने शिविर में ही कैलाश आनंद गिरि ने लॉरेन उर्फ कमल को दीक्षा देने के साथ उन्हें आशीर्वाद दिया और संत बनने की शुभकामनाये दी।

इससे पहले भी काशी में कैलाशानंद गिरि ने पिछले ही हफ्ते स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन को कमला नाम और अपना गोत्र भी दिया था। स्टीव जॉब्स की तरह ही लॉरेन का भी हिंदू धर्म से गहरा लगाव है। लॉरेन महाकुंभ में 29 जनवरी मौनी अमावस्या तक यहां प्रयागराज में रहेंगी और पूर्णिमा के अवसर पर वह अन्य वीवीआईपी महिलाओं के साथ संगम में डुबकी लगाएंगी। बताया जा रहा है कि मकर संक्रांति पर भी उनके शाही स्नान के दौरान पूरी तैयारी थी लेकिन अचानक तबियत बिगड़ जाने के कारण वह स्नान नहीं कर सकी। लॉरेन महाकुंभ में एक साध्वी के ही वेशभूषा में रह रही हैं।

वह शरीर पर भगवा कपड़े के साथ हाथ में रक्षा सूत्र और गले में रुद्राक्ष की माला धारण कर पीले रंग का सलवार सूट पहन रही है। वह ठंड से बचने के लिए उन्होंने एक भगवा रंग का शॉल भी ओढ़ रखा है। बतादेंकि प्रयागराज आने से पहले लॉरेंस काशी गई थी और वहां काशी विश्वनाथ का भी दर्शन किया था। वहां काशी में ही कैलाशानंद गिरि की तरफ से उन्हें हिंदू नाम कमला दिया गया था। कैलाशानंद गिरि ने बताया कि लॉरेन जॉब्स बहुत धार्मिक और आध्यात्मिक होने के साथ-साथ वह सरल और सीधी हैं। वह हमारी परंपराओं के बारे काम बहुत कुछ जानना चाहती हैं। वह मुझे एक पिता और गुरु के रूप में सम्मान देती है।  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %