अल्मोड़ा हादसे के बाद शोक में डूबा उत्तराखंड, सादगी से मनेगा राज्य स्थापना दिवस
अल्मोड़ा: अल्मोड़ा हादसे के बाद उत्तराखंड शोक में डूबा हुआ है। जिसके बाद धामी सरकार ने राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम सादगी से मनाने का फैसला लिया है। अल्मोड़ा हादसे के बाद शोक में डूबा उत्तराखंड अल्मोड़ा के मार्चुला में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे की वजह से उत्तराखंड सरकार ने अब राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम सादगी से मनाने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि हमारी सरकार हर पल मृतकों के परिजन और घायलों के साथ खड़ी है. बता दें अल्मोड़ा में हुए हादसे में 36 लोगों की मौत हो गई, जबकि 27 यात्री घायल हैं।
सादगी से मनेगा राज्य स्थापना दिवस मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा आगामी नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम सादगी से मनाए जाएंगे। इसके साथ ही धामी सरकार ने कई संस्कृति कार्यक्रम भी स्थगित कर दिए हैं। बता दें पूर्व में सरकार ने राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने का फैसला किया था। इसके साथ ही ऐलान किया था कि सालभर राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।