शीतकाल के लिए बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, भैयादूज पर मायके पहुंचेगी मां गंगा की डोली
देहरादून: मां गंगोत्री धाम के कपाट शनिवार को अन्नकूट पर्व के मौके पर अभिजीत मुहूर्त में 12.14 मिनट पर शीतकाल के लिए बंद हो गए। शीतकाल में छह माह के लिए मां गंगा के दर्शन अब शीतकालीन पड़ाव मुखबा स्थित गंगा मंदिर में होंगे। इस अवसर पर धाम में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। वहीं केदारनाथ धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट भाईदूज के अवसर पर रविवार को शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।
दीपावली पर्व के साथ ही मां गंगा के गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई थी। आज सुबह से ही मंत्रोच्चारण के साथ कपाट बंद किये जाने के लिए पूजन किया गया। इस दौरान धाम परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु मां गंगा के जयकारे लगाते रहे। बड़ी संख्या में भी स्थानीय लोग भी मां गंगा को उनके शीतकालीन प्रवास के लिए विदाई देने पहुंचे और भावुक हो कर मां गंगा को उनके धाम से मुखबा के लिए रवाना किया।