आज से अयोध्या में दीपोत्सव शुरू: मुख्यमंत्री योगी विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे सम्मिलित
लखनऊ: अयोध्या में बुधवार को आठवें दीपोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर अयोध्या पहुंचेंगे। वह राजकीय विमान से रामकथा पार्क में बने हेलीपैड पर उतरेंगे। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी रामकथा पार्क में संस्कृति विभाग की प्रदर्शनी और झांकियों का अवलोकन करेंगे। वे रामकथा पार्क हेलीपैड पर भरत मिलाप कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। हालांकि, सुबह से ही दीपोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखाई पड़ रहा है। यूपी के अलावा अन्य प्रदेशों से आए रामभक्त रामनगरी में भक्ति की बयार का आनंद ले रहे हैं।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी रामकथा पार्क में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। इसके बाद वह राम की पैड़ी सरयू तट पर सरयू आरती में शामिल होंगे। फिर वहां से निकलने के बाद मुख्यमंत्री राम की पैड़ी अयोध्या में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर फायर क्रैकर शो का अवलोकन करेंगे। यह भी बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री राम की पैड़ी से निकलकर मुख्य मंच रामकथा पार्क में अंतरराष्ट्रीय/भारतीय रामलीलाओं का मंचन देखेंगे। इसके बाद वह सरयू अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।
दरअसल, गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी सरयू अतिथि गृह से निकलकर हनुमानगढ़ी व श्रीराम जन्मभूमि परिसर में दर्शन पूजन करेंगे। फिर वह मणिरामदास छावनी, कारसेवकपुरम में संतगणों के साथ बैठक करेंगे।जिसके बाद वहां से निकल कर रामकथा पार्क हेलीपैड से गोरखपुर के लिए रवाना हो जायेंगे।