महिला ने लगाया अधिवक्ता के उपर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप

0 0
Read Time:2 Minute, 7 Second

हरिद्वार: महिला ने अपने अधिवक्ता पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है पुलिस ने अधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एडवोकेट एसोसिएशन द्वारा अधिवक्ता को संगठन से निष्कासित कर दिया है

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका उसके पति व ससुराल पक्ष के साथ न्यायालय में मामला चल रहा है। मामले की पैरवी कर रहे उसके अधिवक्ता ने 14 अक्टूबर को अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर उसे अपने चेंबर में बुलाया था। जिस पर वह अपनी मां के साथ अधिवक्ता के चेंबर पर गई थी। अधिवक्ता द्वारा उसको देर शाम तक अपने चेंबर पर बैठाकर रखा गया। शाम के समय उसकी मां पानी की बोतल लेने के लिए तहसील परिसर के बाहर दुकान पर चली गई।

आरोप है कि इसी बीच अधिवक्ता ने उसके साथ जबरदस्ती की। उसके साथ अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। उसके विरोध करने पर उसका गला दबा दिया। जिस पर वह बेहोश होकर नीचे गिर पड़ी। पानी लेकर उसकी मां जब अधिवक्ता के चेंबर पर वापस लौटी तो उसे बेहोशी की हालत में पाया। जिस पर उसकी मां द्वारा फोन कर उसके भाई को मौके पर बुलाया गया। उसके भाई के मोबाइल फोन में उसकी बेहोशी की हालत की वीडियो उपलब्ध है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %