डीएम बंसल ने जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित व बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की

0 0
Read Time:2 Minute, 45 Second

देहरादून: जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में जिला योजना/राज्य सैक्टर/केन्द्र पोषित/बाह्य सहायतित तथा 20 सूत्रीय कार्यक्रम/टास्क्फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष माह नवम्बर तक प्रगति शत् प्रतिशत बढाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि यदि किसी विभाग से धनराशि विकास कार्यों में व्यय नही हो रही है तो वह समय से धनराशि वापस करें ताकि अन्य विभाग को धनराशि समय से आवंटित की जा सके। 20 सूत्रीय कार्यक्रम में पीएमजीएसवाई के डी श्रेणी में आने तथा न्यून प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए। वहीं आधी-अधूरी जानकारी पर बैठक में आने पर जल संस्थान के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए बैठकों में पूर्ण तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देशित किया जिन अधिकारियों को जानकारी हो वे ही बैठक में प्रतिभाग करें।

जिला योजना में अवमुक्त धनराशि 6963.66 लाख कि सापेक्ष 49.78 प्रतिशत् प्रगति रही वहीं राज्य योजना में अवमुक्त धनराशि 44957.83 लाख के सापेक्ष 58.80 प्रगति रही, केन्द्र पोषित योजना में 23912.22 लाख के सापेक्ष प्रगति 88.37 प्रतिशत् रही, वही बाह्य सहायतित योजना में अवमुक्त धनराशि 9.45 लाख के सापेक्ष शत् प्रतिश्त प्रगति रही।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, प्रभागीय वनाधिकारी नीरज शर्मा, जिला अर्थ एंव संख्या अधिकारी शशिकांत गिरि, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण विक्रम सिंह,मुख्य कोषाधिकारी नीतू भण्डारी, सहायक जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रताप सिंह भण्डारी  सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %