पिटाई से पर्यटक की मौत मामले में पांच गिरफ्तार

0 0
Read Time:1 Minute, 45 Second

पौड़ी: लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा भोगपुर क्षेत्र में दिल्ली के पर्यटक से मारपीट और मौत मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि, उप प्रधान, उसके भाई समेत तीन लोग फरार हैं।

लक्ष्मणझूला थाना प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि बीती 28 सितंबर को नई दिल्ली के उत्तम नगर निवासी आशीष पुत्र दिनेश (उम्र 18 वर्ष) अपने कुछ दोस्तों के साथ कार में सवार होकर हरिद्वार की तरफ से गंगा भोगपुर की ओर आ रहा था। इस बीच स्कूटी सवार उप प्रधान के भाई सुनील नेगी के साथ उनका विवाद हुआ।

आरोप है कि आशीष की कार का पीछा करके उसे आगे रोक दिया गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इन पर हमला शुरू कर दिया। जिसमें आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में आशीष के दोनों हाथ टूट गए। साथ ही पैर भी फ्रैक्चर हो गया।

इसके अलावा उसे काफी अंदरूनी चोटें भी आई। ऐसे में आशीष को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां से आशीष को हरिद्वार रेफर किया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी थी।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %