वाहन खाई में गिरने से छात्रा की मौत, सात घायल

0 0
Read Time:2 Minute, 21 Second

नैनीताल: देर शाम एक पिकअप वाहन के खाई में गिर जाने से  एक छात्रा की मौत हो गयी वहीं सात लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। सूचना मिलने पर पुलिस, राजस्व विभाग व स्थानीय लोगोें की मदद से घायलों व मृतका को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहंा घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार बीती देर शाम भीमताल निवासी मनोज भटृ पिकअप में बिजली के पोल लेकर भीमताल से हरीशताल की ओर जा रहा था। वाहन में तीन कर्मचारी निखिल, देवेंद्र और भोला के अलावा मनोज का साथी अरुण भी सवार था। रास्ते में लूगड़ स्थित पनचक्की से गेहूं पिसवाकर लौट रही पटरानी निवासी नीमा परगांई (20) पुत्री दुर्गादत्त परगांई, पिंकी और चंदू भी चालक से लिफ्ट मांगकर वाहन में सवार हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि वाहन लूगड़ से करीब 300 मीटर आगे पहुंचा ही था कि पटरानी के पास वाहन अनियंत्रित होकर 150 फिट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में नीमा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिंकी, नंदू के अलावा चालक मनोज भटृ, अरुण, कर्मचारी निखिल, देवेंद्र और भोला घायल हो गए। बताया जा रहा है कि नीमा हल्द्वानी के एक डिग्री कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। इधर ऊर्जा निगम की एसडीओ काजल रैकुनी ने बताया कि वाहन विभाग का नहीं है बल्कि विभाग में काम करने वाले ठेकेदार का था, जो बिजली के पोल लेकर जा रहा था। धारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि सभी घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %