स्वास्थ्य विभाग की अस्पतालों में छापेमारी, एक अस्पताल और लैब सील
हरिद्वार: स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कई अस्पतालों में छापामारी करते हुए कारवाई की गयी। स्वास्थ्य विभाग की इस कारवाई के दौरान निजी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मचा रहा। वहीं खामियां मिलने पर दो अस्पतालों पर जुर्माना लगाया और एक अस्पताल और लैब को सील किया गया।
बता दें कि रुड़की क्षेत्र में कई अस्पतालों को लेकर सवाल उठते रहे हैं, बीती रात गुलाब नगर में महिला की मौत के बाद यह सवाल और बुलंद हो गया। लोगों ने अस्पतालों की जांच के साथ फर्जी और झोलाछाप डॉक्टरों पर कारवाई की मांग की। इसी मांग को देखते हुए डिप्टी सीएमओ हरिद्वार अनिल वर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुलाब नगर स्थित माही अस्पताल में तलाशी के बाद उसे सील किया।
इसके साथ ही डायमंड अस्पताल पर दो लाख का और मेडविन अस्पताल पर पचास हजार का जुर्माना लगाया। इसके साथ ही उसके पास एक लैब को सील किया। वहीं गौशाला तिराहे के समीप स्थित अस्पताल में छापेमारी की गयी। इस दौरान खामियों को पूरा करने के लिए कुछ समय दिया गया और अगर कमियां समय पर पूरी नहीं हुई तो कारवाई की बात कही। डिप्टी सीएमओ अनिल वर्मा ने कहा कि दो अस्पतालों पर जुर्माना लगाया गया है और एक अस्पताल और लैब को सील किया गया है।