वाहनों की तलाशी के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प

0 0
Read Time:3 Minute, 10 Second

विरोध में छात्रों ने किया पुलिस कोतवाली का घेराव

नैनीताल: मंगलवार की रात लखनपुर चुंगी पर वाहनों की तलाशी के दौरान पुलिस और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के साथ हुई झड़प मामले में एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर धरना- प्रदर्शन किया। इसी बीच एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने एक महिला सिपाही और कोतवाल अरुण कुमार सैनी को बर्खास्त करने की मांग उठाई। रात में छात्रों ने कोतवाली में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कोतवाल का पुतला भी दहन किया था।

बता दें कि जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण मीणा के आदेश के बाद पूरे जिले में वाहनों की तलाशी का अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार की रात लखनपुर चुंगी पर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। तभी दो युवक अपने वाहन से गुजर रहे थे, जिन्हें तलाशी के लिए रोका गया। इसी बीच पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ता के बीच झड़प हो गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में कई वाहन चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता हीरा सिंह भंडारी का आरोप है कि वह अपने एक अन्य साथी के साथ मंगलवार रात लखनपुर से आ रहे थे। तभी एक महिला सिपाही द्वारा जबरन उनकी गाड़ी की चाबी निकाल कर अभद्रता की गई। साथ ही कोतवाल अरुण कुमार सैनी द्वारा उनके साथ हाथापाई कर जबरन थाना लाया गया।

कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि तलाशी के दौरान उक्त छात्र नेता द्वारा ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ हाथापाई करने का प्रयास किया गया था। छात्र नेता को कोतवाली लाकर सरकारी अस्पताल में मेडिकल कराया गया, जहां मेडिकल में छात्र नेता के शराब पीने की पुष्टि की हुई है। उन्होंने बताया कि इसके बाद पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं के तहत छात्र नेता का चालान कर उसे थाने से ही जमानत दे दी गई। उन्होंने कहा कि छात्रों द्वारा पुलिस पर अनावश्यक दबाव बनाया जा रहा है। इस संबंध में उन्होंने आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने की भी बात कही है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %