भारी बारिश चलते पानी इकट्ठा होने से बढ़ा डेंगू का खतरा

0 0
Read Time:1 Minute, 43 Second

देहरादून: देर रात हुई तेज बारिश की वजह से सहारनपुर रोड स्थित नगर निगम के कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में पानी भर गया। बारिश के पानी के एकत्रित होने से डेंगू का खतरा बढता जा रहा है।

यहां दून में तेज बारिश के कारण सरकारी कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में ओर छत पर तमाम बारिश का पानी इकट्ठा हो रहा है जिसे डेंगू का खतरा बढ़ रहा है। यही घटना मालवीय रोड कॉम्प्लेक्स के नगर निगम कॉम्प्लेक्स का हाल है बारिश का तमाम पानी ओर सामने नाला उफान पर होने से सारा पानी रोड से कॉम्प्लेक्स के बेसमेंट में जमा हो जाता है। और हर बरसात में उसा निकाला नहीं जाता जो दो चार दिन में अपने आप कम हो जाता है। पानी जमा होने से वहां डेंगू का लारवा पनपने का खतरा बढ़ जाता है। इससे पूर्व क्षेत्र वासियों ने जिला अधिकारी और नगर निगम के अधिकारियों को इससे अवगत कराया था। बेसमेंट का उचित रखरखाव किया जाए। वैसे भी इसका नाजायज फायदा अराजकतत्व उठा रहे हैं, वहां रात में शराब और नशे का कारोबार जोरों पर होता है, कई बार शासन प्रशासन को प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है फिर भी इस पर चुप्पी साधे है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %