ट्रक चालक से हुई लूट का खुलासा, तीन शातिर गिरफ्तार

0 0
Read Time:4 Minute, 3 Second

देहरादून: ट्रक चालक से हुई लूट का मात्र 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से लूटी गयी नगदी, मोबाइल फोन व लूट में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गयी है। आरोपियों द्वारा इस लूट की घटना को नशापूर्ति के चलते कड़े को तमंचा बताकर अंजाम दिया गया था।

जानकारी के अनुसार बीती 4 अगस्त को शिवशंकर शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी गाँव नाह जिला अलीगढ, उत्तर प्रदेश द्वारा थाना पटेलनगर पर तहरीर देकर बताया गया था कि वह दिन में अपने ट्रक के अन्दर सोया था। अचानक रात करीब 3.15 बजे दो लडके ट्रक की दोनो तरफ से ऊपर चढे और उनमे से एक लडके ने उनकी कनपटृी पर तमंचा या पिस्टल जैसी कोई चीज लगाई और उन्हें धमकाते हुए उनका मोबाइल, पैसे तथा नगदी लूट कर ले गये। उनके द्वारा आरोपियों का पीछा करने का प्रयास किया गया पर दोनो अपने एक अन्य साथी जो ग्रे रंग की स्कूटी के साथ पहले से ही कुछ दूरी पर खडा था के साथ स्कूटी पर बैठकर मौके से फरार हो गये। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस को बीती शाम सूचना मिली कि ट्रक ड्राइवर के साथ हुई घटना में शामिल आरोपी मण्डी चौक पर सब्जी मण्डी के पीछे खाली ग्राउण्ड के पास कुछ अन्य लडकों के साथ बैठे हैं। जिस पर पुलिस स्कूटी सवार 3 युवक जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे पकड़ लिया गया। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम महेश अधिकारी पुत्र राम सिंह अधिकारी, मनीष पुत्र उदय सिंह राणा व शोएब पुत्र मुर्सलीन बताया गया। बताया कि चार अगस्त की रात को उन्होने ही ट्रक ड्राइवर के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था। जिनके पास से लूटी गयी नगदी, मोबाइल फोन व लूट में प्रयुक्त स्कूटी बरामद की गयी। आरोपियों ने बताया कि वह नशे के आदी है, जिन्होने नशा पूर्ति के लिए ही उक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस के अनुसार आरोपी महेश प्लम्बर का कार्य करता है, जबकि मनीष और शोएब ड्राइवर हैं। घटना के दिन तीनो आरोपी एक दूसरे से पित्थूवाला में मिले तथा वहां से महेश की स्कूटी में बैठकर रेलवे स्टेशन तक गये, वापसी में पित्थूवाला की ओर जाते हुए उन्हें ओलम्पिक स्कूल के पास एक ट्रक खडा हुआ मिला, जिसका ड्राइवर ट्रक के अन्दर ही सोया हुआ था। महेश तथा शोएब स्कूटी से उतरकर ट्रक के पास गये तथा मनीष को गाडी लेकर थोडा आगे रूकने को कहा। उसके पश्चात महेश और शोएब ट्रक के अन्दर घुसे और महेश ने अपने कडे को ड्राइवर की कनपटृी पर लगाकर उसके धमकाते हुए उसका फोन और जेब में रखे 4500 रूपये लूट लिये, उसके बाद तीनों मनीष की स्कूटी पर बैठकर घटना स्थल से फरार हो गये।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %