खाई में गिरी कार,एक ही परिवार के दो लोगों की मौत,चार घायल

0 0
Read Time:1 Minute, 42 Second

रुद्रप्रयाग: गुरुवार सुबह डूंगरी मोटरमार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। हादसे में एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई। वहीं, चार लोग घायल हुए हैं। मौके पर  पहुंची     रेस्क्यू टीम ने सभी को खाई से बाहर निकाला। मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जबकि घायलों का उपचार किया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब छह बजे ग्राम डूंगरी से परिवार कार में सवार हो रुद्रप्रयाग के लिए निकला था। इस दौरान डूंगरी मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई  में   जा गिरी। आसपास के लोगों  ने इस हादसे की सूचना एसडीआरएफ को दी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने खाई में जाकर देखा तो दो लोगों की मौत हो चुकी थी।

हादसे में कलपेश्वरी(58) पत्नी बुद्धि लाल और आरती(24) पुत्री जितपाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, जितपाल(50) पुत्र बुद्धि लाल, बुद्धि लाल(70) पुत्र हीरु लाल, देवेश्वरी देवी(45) पत्नी जितपाल पूजा(27) पुत्री जितपाल घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, देवेश्वरी देवी की हालत गंभीर है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।  

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %