सीएम की छवि को धूमिल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर

Read Time:1 Minute, 12 Second
देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक आईटी सेल अजीत नेगी द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि को धूमिल करने वाले व्यक्ति के खिलाफ देहरादून कोतवाली के निरीक्षक चंद्रभान सिंह से मुलाकात कर मुकदमा दर्ज करने को प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने कहा उत्तराखंड के ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की छवि को सोशल मीडिया में गलत तथ्यों के साथ डालकर धूमिल की जा रही है। यह भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करेगा। कोतवाल को प्रार्थना पत्र सौंपकर तुरंत इस पर उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की और कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सहसंयोजक लच्छु गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।