जिलाधिकारी ने मतगणना तैयारियों का जायजा लिया

0 0
Read Time:3 Minute, 26 Second

देहरादून: जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सोनिका ने महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर का निरीक्षण करते हुए मतगणना तैयारियों का जायजा लिया। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी ने इस दौरान विधानसभावार बनाए गए मतगणना स्थलों का निरीक्षण करते हुए समुचित व्यवस्थाओं को भारत निर्वाचन आयोग के मानकों के अनुसार बनाये जाने तथा समुचित व्यवस्थाओं को सुगम एवं सुव्यवस्थित बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मतणना स्थल पर पेयजल, शौचालय आदि समुचित मूलभत सुविधाएं स्थापित करने तथा निर्बाद विद्युत, इन्टरनेट बनाये जाने के निर्देश सम्बन्धित नोडल अधिकारियों को दिए। उन्होंने समस्त एआरओ निर्देशित किया अपने-अपने मतगणना हॉल में समस्त सुविधाएं को देख। उन्होंने निर्देशित किया मतगणना हॉल में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सीसीटीवी कैमरे स्थापित किये जाए। जिलाधिकारी ने महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज में मीडिया सेन्टर स्थापित करते हुए मानकों के अनुरूप समुचित व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्टेªट देहरादून को निर्देश दिए कि मतगणना से सम्बन्धित सूचना एंव शिकायतों हेतु 72 घंटे पूर्व कन्ट्रोलरूम (हेल्पलाईन न0 1950) स्थापित किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला कार्यालय परिसर देहरादून में पूर्व से स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोलरूम का उपयोग करें तथा समस्त व्यवस्थाएं करते हुए निर्वाचन कन्ट्रोलरूम को क्रियाशील करें।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जयभारत सिंह, नगर मजिस्टेªट प्रत्युष सिंह, एआरओ चकराता योगेश कुमार मेहर, एआरओ विकासनगर विनोद कुमार, एआरओ सहससपुर स्मृति परमार, एआरओ, धर्मपुर शेलेन्द्र सिंह नेगी, एआरओ रायपुर हरगिरि, एआरओ राजपुर गोपाल राम बिनवाल, एआरओ मसूरी दीपक सैनी, एआरओ डोईवाला अपर्णा ढौंडियाल, एआरओ ऋषिकेश कुमकुम जोशी, निदेशक ग्राम्य विकासनगर विक्रम सिंह, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अधि0अभि0 लोनिवि जितेन्द्र कुमार, अधि0अभि0 लोनिवि कपिल सिंह, अधि0अभि0 विद्युत गौरव सकलानी सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %